Ayurvedic knowledge unsustainable velocity (अधारणीय वेग)

 अधारणीय वेग( (वे वेग जो कभी नहीं रोकना चाहिए)


१३ प्रकार के वेग किसी न किसी शरीर क्रिया से संम्बन्धित है जो स्वभाविक होते हैं। उन्हें यदि रोका जाता हैं तो अनेको व्याधियाँ उत्पन्न हो जाती है। जिन्हें बुद्धिमान व्यक्ति कभी नहीं रोकते है।


•>मूत्र रोकने से होने वाले रोग मूत्र कृच्छ, पेशाब में जलन, पेडू में दर्द, शिर में वेदना।


•>पुरीष (मल) वेग को रोकने से होने वाले रोग सिर में दर्द, कोष्ठ वद्धता, आध् मान, उदरशूल।


•>शुक्रवेग को रोकने से होने वाले रोग वृषण में दर्द, अंगमर्द, हृदय में वेदना, मूत्र का रूक-रूक कर आना।


•>अपान वायु के वेग को रोकने से होने वाले रोग वात व्याधियाँ, कब्ज, उदर शूल, थकान, आध्मान।


•>वमन का वेग को रोकने से होने वाले रोग कण्डू, भोजन में अरूचि, पाण्डू, ज्वर, चर्म विकार।


•>छींक का वेग रोकने से होने वाले रोग शिरःशूल, जीर्ण, प्रतिश्याय, अर्दित।


•>डकार के वेग को रोकने से होने वाले रोग हृदय और छाती में जकड़ाहट। हिचकी, श्वास, भोजन में अरूचि


•>जम्हाई के वेग को रोकने से होने वाले रोग आक्षेप, शून्यता, शरीर तथा हाँथ पैरो में कम्प, उर्ध्वजत्रगुत रोग।


•>क्षुधा (भूख) वेग के धारण करने से होने वाले रोग कृशता, दुर्बलता, अंगो में वेदना, अरुचि, चक्कर आना।


•>प्यास वेग के रोकने से होने वाले रोग कण्ठ और मुख सूखना, बहिरापन, थकावट, अवसाद और हृदय में दर्द।


•>आँसू वेग रोकने से होने वाले रोग चक्कर, शिरःशूल। प्रतिश्याय, नेत्ररोग, हृदय के रोग, अरूचि,


•>निद्रावेग को रोकने से होने वाले रोग जम्हाई, अंगो का टूटना, मानसिक रोग, नेत्र रोग, पेट के रोग।


•>परिश्रम करने से उत्पन्न श्वास के वेगों को रोकने से होने वाले रोग गुल्म, हृदय रोग, मूर्च्छारोग।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाल झड़ने की समस्या और आयुर्वेदिक उपचार (Hair Fall in Ayurveda)

Ayurvedic knowledge

𝙰𝚢𝚞𝚛𝚟𝚎𝚍𝚒𝚌 𝙷𝚎𝚛𝚋𝚜 𝚝𝚑𝚊𝚝 𝙷𝚎𝚕𝚙 𝙼𝚊𝚗𝚊𝚐𝚎 𝙳𝚒𝚊𝚋𝚎𝚝𝚎𝚜/मधुमेह पर चर्चा