Ayurvedic knowledge
❤️❤️
चूना:- (Pan ke saath Khane wala)💜चूना अकेले ही 70 बीमारियां ठीक करता है
💚गेंहू के दाने के बराबर चूना,गन्ने के रस में, गुड़ में आदि सर्वोत्तम है
💚खाली पेट चुना खाये तो सबसे अधिक लाभ है, रस या गुड़ के साथ
💚खून की कमी हो,तो अनार के रस में चूना मिलाकर खाये
💚जिस किसी को पीलिया हो, गन्ने के रस में गेंहू के दाने के बराबर प्रतिदिन चुना दे, पीलिया बहुत जल्दी ठीक होता है
💚अगर किसी को लीवर मे सुजन आ जाए तो चुने से सबसे जल्दी ठीक होता है
💚जिन्होंने शराब पी पी के अपने लीवर खराब कर लिए है, उनकी सबसे अच्छी दवा चुना है
💚यदि गन्ने का रस ना हो तो गुड़ में मिलाकर चूना दे
💚जिन बच्चों की लंबाई नही बढ़ रही हो, उन्हें गन्ने के रस या गुड़, या दाल या दही या फिर हल्के गुनगुने पानी में गेंहू के दाने के बराबर चूना दे, 1 साल तक
💚जो बच्चे दिमाग से थोड़े कमजोर बच्चे होता है या जो देर मे सुनते औऱ समझते है,या देर में चलना सीखते है उन्हें भी 2 साल लगातार चूना दे
💚जो बच्चे बहुत कमजोर है, जिनकी हड्डियाँ दिखाई देती है, ऐसे बच्चो के लिए चुना सबसे अच्छी दवा है
💚किसी को भी दांत में दर्द होता है, तो उसे चुना खिलाओ तो दर्द तुरंत ठीक होगा, और दांत मे ठंडा गर्म लगता है, तो भी चुना बहुत अच्छी दवा है.
💚जिन महिलाओं को पीरियड के समय रक्तस्राव (खून) बहुत बहता है तो चुने को अनार के एक कप रस में गेहूं के दाने के बराबर 1 महीने खिला दो ये उसमे बहुत अच्छी दवा है.
💚कोई भी गर्भवती स्त्री है तो अनार के रस मे उसे चूना दे, इसकी गर्भवती माँ को सबसे ज्यादा जरूरत होती है, क्योंकि चुने और अनार के रस में कैल्शियम और आयरन की बहुत मात्रा होती है. 9 महीने अगर आप दे दो तो बच्चे के जन्म के समय माँ को दर्द नही होगा और डिलीवरी भी नार्मल होगी, औऱ बच्चा एकदम स्वस्थ होगा
💚जिनके नाख़ून सड़ जाते है, काले हो जाते है, तो वो चुना खा ले तो बिलकुल ठीक हो जाएगे
💚इससे गठिया के सब रोग भी ठीक होंगे जैसे घुटने का दर्द, कमर का दर्द, कंधे का दर्द, जोड़ो का दर्द इससे सब बहुत जल्दी ठीक होगा
💚अगर हड्डी टूट गयी है, तो चुना खा लो बहुत जल्दी जुड़ेगी और मजबूत जुड़ेगी,
💚आप इसे पान के साथ कहा सकते है, लेकिन पान में कत्था नही होना चाहिये
💚मासिक धर्म की तकलीफे है, तो चुना उसकी सबसे अच्छी दवा है, जिनको मासिक धर्म समय से नही आता , देर में होता है. खून बहुत ज्यादा निकलता है, या खून बिलकुल नही निकलता कभी दो महीने में मासिक हुआ, कभी चार महीने मे , कभी 15 दिन में ही हो गया ,चुना सब ठीक कर देता है
💚जो स्त्रीं 50 वर्ष की हो गयी उनको जरुर खिलाओ चुना क्यूंकि 40- 50 वर्ष की उम्र में माताओं का मासिक धर्म बंद हो जाता है, तब उस समय बहुत तकलीफ आती है, तो उसमे चुना बहुत अच्छा है
💚हड्डियों के बीच में GAP आ जाए तो चुना खाये
💚जिनके चेहरे पे मुहासे, फोड़े, फुंसी बहुत निकलते है, उनके लिये सबसे अच्छी दवा चूना है.
💚चुना खाओगे तो ये चर्बी भी साफ करेगा. अगर आपकी त्वचा मे कोई रोग है ,खाज खुजली, आदि सब चूना ठीक कर देता है
💙चुना सिर्फ दूध के साथ नही खा सकते।।
💙जिन्हें पथरी हो वो चुना ना खाएं
💙चूना 3 महीने लगातार खाए
💙तम्बाकू, सुपारी कत्था आदि के साथ चूना ना खाएं
💙शरीर के सभी पोषक तत्व ,विटामिन A, B,C, D,E,K B1 से B12,D3 तक अकेले पूरा कर देता है
इलाज से बेहतर बचाव है
स्वदेशी बने प्रकृति से जुड़े
धन्यवाद
🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any douts let me know.