Yogi government will organize Shakti Mahotsav at 16 Shaktipeeth sites in UP programs will be held these districts
Hindi News
उत्तर प्रदेश न्यूज़
Yogi government will organize Shakti Mahotsav at 16 Shaktipeeth sites in UP programs will be held these districts
यूपी के 16 शक्तिपीठ स्थलों पर 'शक्ति महोत्सव' करवाएगी योगी सरकार, इन जिलों में होंगे कार्यक्रम
योगी सरकार प्रदेश के 16 शक्तिपीठों पर सप्तमी-अष्टमी तिथि को 'शक्ति महोत्सव' कराएगी।
अगला लेख
योगी सरकार प्रदेश के 16 शक्तिपीठों पर सप्तमी-अष्टमी तिथि को 'शक्ति महोत्सव' कराएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संस्कृति विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। मिशन 5.0 के मंशानुरूप महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन से जोड़ते हुए इस आयोजन में महिला कलाकारों को वरीयता दी जाएगी। महोत्सव के तहत नौदेवियों पर आधारित झांकीमय प्रस्तुतियां भी होंगी। कुंभ व नवदुर्गा के प्रसंगों, महिला सशक्तिकरण पर आधारित नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदेश के लोक कलाकार अनेक आध्यात्मिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देंगे।
इन शक्तिपीठों/मंदिरों पर होंगे विविध आयोजन
योगी सरकार के निर्देश पर शक्ति महोत्सव उत्तर प्रदेश के मां पाटेश्वरी मंदिर देवीपाटन, शीतला माता मंदिर मैनपुरी, मां वैष्णो देवी मंदिर फिरोजाबाद, मां काली माता मंदिर झांसी, मां कात्यायनी शक्तिपीठ वृंदावन मथुरा, अलोपी देवी शक्तिपीठ प्रयागराज, मां विंध्यवासिनी शक्तिपीठ मंदिर विंध्याचल, नैमिषारण्य प्रभा स्थली नैमिषधाम सीतापुर, गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर,
शीतला चौकियाधाम जौनपुर, देवबंद मां त्रिपुर बाला सुंदरी शक्तिपीठ सहारनपुर, कूड़ाधाम फतेहपुर, बड़ी देवकाली मंदिर अयोध्या, खत्री पहाड़ विंध्यवासिनी मंदिर बांदा, मां चंद्रिका देवी मंदिर लखनऊ, कालीबाड़ी मंदिर लखनऊ, रामगिरि शक्तिपीठ चित्रकूट, दुर्गा मंदिर वाराणसी आयोजन होंगे।
आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिला कलाकार
शक्ति महोत्सव में होने वाले आध्यात्मिक व सांस्कृतिक आयोजन में भी संस्कृति विभाग का जोर 'मिशन शक्ति' पर है। इस निमित्त देवीपाटन के पाटेश्वरी मंदिर में शेफाली पांडेय व आयुषी राज, मैनपुरी के शीतला माता मंदिर में शालिनी शर्मा, फिरोजाबाद के मां वैष्णो देवी मंदिर में पूजा उपाध्याय व खुशी शर्मा, मां काली माता मंदिर झांसी में अभिलाषा शर्मा व अर्चना कोटार्य, मां कात्यायनी शक्तिपीठ वृंदावन में सीमा मोरवाल व पूजा नागर, अलोपी देवी शक्तिपीठ प्रयागराज में वंदना शुक्ला व मोहिनी श्रीवास्तव, मां विंध्यवासिनी मंदिर विंध्याचल में फागुनी देवी व कल्पना गुप्ता, सीतापुर में विनोद कुमार सैनी व शक्ति श्रीवास्तव कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।
शीतला चौकियाधाम जौनपुर में सपना शर्मा व स्तुति कुशवाहा, सहारनपुर में माधुरी सिंह व भावना, फतेहपुर में अंजलि सिंह व अल्का वाजपेयी, दुर्गा मंदिर में मंगला सलोनी व बड़ी देवकाली मंदिर अयोध्या में शालिनी राजपाल व रीता शर्मा टीम सहित आध्यात्मिक गंगा में भजनों से मां के चरणों में श्रद्धा निवेदित करेंगी। इसके अलावा मैनपुरी में आकाश द्विवेदी, गोरखपुर में राकेश श्रीवास्तव, वाराणसी में गणेश पाठक आदि कलाकारों की भी प्रस्तुतियां होंगी।
नौदेवियों पर विशेष झांकियां
इन शक्तिपीठों व मंदिरों में नौदेवियों पर आधारित विशेष झांकीमय प्रस्तुतियां भी होंगी। प्रदेश के कलाकारों द्वारा कुंभ व नवदुर्गा के प्रसंगों पर आधारित कार्यक्रमों का आनंद दर्शक उठाएंगे। देवी गीतों की परंपरा पर आधारित देवीगायन व लोकनृत्य के जरिए भी आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया जाएगा। योगी सरकार का महिला सशक्तिकरण पर जोर है, इस पर भी नुक्कड़ नाटक कराए जाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any douts let me know.