Kitchen Strength / रसोईघर की ताकत
*रसोईघर की ताकत*
💚यहाँ बताये सभी उपाय परिणाम प्राप्त हैं, जिनका लाभ स्वयं लोगो ने लाभ लेकर अपने अनुभव साझा किए है
*💛मासिक धर्म न आये*
कलौंजी, काला तिल, अजवाइन, मेथी, गुड़, काढ़ा बनाकर दिन में 3 बार ले
*💛रक्त बहता हो*
चुटकी भर फिटकरी,पानी में उबाल कर पिये
*💛मूत्र नली में पथरी अटकी हो*
अजवाइन उबाल कर पिये
30 मिनट बाद चुटकी भर फिटकरी उबाल कर पिये
30 मिनट बाद छोटी इलायची आधा चम्मच उबाल कर पिये
*💛डॉक्टर ने गर्भाशय* निकलवाने को बोला हो
जीरा धनिया और मुलेठी को बराबर मात्रा में उबाल कर पिये
*💛गैस बहुत बनती हो*
धनिया जीरा मुलेठी का काढ़ा बनाकर दिन में 3 बार
*💛गर्भाशय बाहर आ जाये*
चिरायता पिये एव चिरायता का लेप लगाएं
मेथी के लड्डू बनाकर सुबह शाम खाएं
*💛कब्ज रहती हो*
अजवाइन का काढ़ा बनाकर, घी मिलाकर पिये
*💛बच्चो को कब्ज हो*
गर्म दूध में 5 बून्द एरण्ड तेल डालकर पिलाये
*💛बाल उगाने के लिए*
नारियल भस्म को नारियल तेल में डालकर लगाए
*💛बुखार हो*
हल्द, कालीमिर्च, सोंठ, तूलसी, दालचीनी काढ़ा बनाकर दिन में 3 बार दें
*💛शुगर बहुत ज्यादा हो*
*💙जब शुगर कंट्रोल न हो बहुत ज्यादा हो......*
लहसुन 1 कली, मेथी पाउडर 1/4 चम्मच, दालचीनी 1/4 चम्मच, त्रिफला 1/4 चम्मच, हल्दी 1/4 चम्मच, काली मिर्च 1/4 चम्मच एक कप पानी मे डालकर उबाले आधा रह जाये ठंडा करके दिन में 10 बार बनाकर पिये
*💙शुगर कंट्रोल करने के लिए*
धनिया, मेथी, सफेद बबुल गोंद, आंवला काढ़ा बनाकर दिन में 3-4 बार दें
*💛मूत्र रुक रुक कर आये*
सोंफ, धनिया, मिश्री का काढ़ा बनाकर ठंडा करके दिन में 3 बार
*💛हड्डीयो में दर्द हो*
दालचीनी अर्जुनछाल ,हल्दी ,मेथीदाना, अजवाइन, सोंठ, पाउडर बनाकर सुबह शाम लें
1/4 लहसन की कली, दूध में उबालकर, 1/2 चम्मच घी, गुड़ डालकर दिन में 3 बार लें
*💙मालिश के लिए तेल*
सरसो तेल 250, तिल तेल 50 ग्राम ,8 कली लहसुन, अजवाइन, सोंठ, दालचीनी गर्म करके कांच की बोतल में रखें, हर बार गुनगुना करके मालिश करें दिन में 2 बार
*💛मिर्गी की समस्या*
10 ग्राम लहसुन ,30 ग्राम काले तिल, मिलाकर रोज सुबह 21 दिन तक खिलाएं
नाक में देशी गाय का घी डालें
शाम दुब घास के रस में चुना लें
*💛दाद की समस्या*
नारियल के तेल में , भीमसेनी कपुर, फिटकरी और सुहागा मिलाकर लगाएं दिन में 2 बार
*💛सफेद दाग की समस्या*
काले तिल 1 चम्मच, 1 चम्मच बाबची बीज का चूर्ण मिलाकर 1-1 चम्मच सुबह शाम खाएं
तिल के तेल में तुलसी के पत्ते डालकर गर्म करके दिन में 4-5 बार लगाए
*💛हाथ मे सूजन और दर्द*
सोंठ और गुड़ का काढ़ा बनाकर दिन में 2 बार पिलाये
हल्दी औऱ सरसो का लेप लगाएं
*💛कमर दर्द की समस्या*
आधा चम्मच सोंठ और आधा चम्मच मेथीदाना, दूध ।के उबालकर पिये
*💛कील मुहांसे, दाग धब्बे, झाईयां, चेहरे की रौनक झुर्रियां, पिम्पल, बाल झड़ना, फोड़े फुंसी ,सिर दर्द, शरीर की गर्मी, ल्यूकोरिया, मासिक धर्म की सभी समस्या*
ताजे देशी गुलाब के फूल की पंखुड़ी, कपड़े से ढककर सुखाये, अनार के छिलके 1 घण्टे धूप में रखे फिर कपड़ा डालकर सुखायें, पाउडर बनाएं
दोनो को मिलाकर 1 गिलास रात पानी मे भिगोये, सुबह आधा रहने तक उबाले, ठंडा करके 1 चम्मच शहद मिलाकर सुबह शाम खाली पेट पिए
*💛माइग्रेन ( आधा शीशी की समस्या)*, सिर दर्द, कब्ज , आँख की रोशनी, खांसी की समस्या......
आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर, 2 चम्मच बादाम पाउडर, 1 चम्मच घी, मिश्री, 2 कप दूध उबाले रात में पिए
*💛दुबलापन, रक्ताल्पता*
50 ग्राम जौ को पानी मे भिगोकर सुबह छिलके उताकर, 500 ग्राम दूध में डालकर खीर बनाकर सेवन करें,
*💛गर्भावस्था में बुखार*
काली मिर्च और काला नमक उबालकर पिलाये
मुलेठी पाउडर दूध में उबालकर दें
*💛सर्दी खांसी जुखाम*
अदरक, अजवाइन और गुड़ मुह ने रखकर चूसे
*💛भगन्दर, जलन, चुभन*
1 ग्राम फिटकरी का पाउडर उबालकर, खाने के बाद पियें
*💛गले एव छाती में भारीपन*
हल्दी, काली मिर्च ,पानी मे डालकर उबाले गरारे करें एव पिये
अदरक औऱ गुड़ चबाकर खाएं दिन में 3 बार
*💛कान में बहरापान, दर्द हो, आवाज आये ,घण्टी बजे, कम सुनाई दे.......*
💫नुस्खा 1:-
आधा चम्मच शहद ,अदरक का रस, नमक ,तिल का तेल मिलाकर 2-2 बून्द कान में डालें दिन में 2 बार
💫नुस्खा 2:-
मदार के पीले पत्ते, अजवाइन, चिरचिटा, लहसुन, को सरसों के तेल में गर्म करें ,इसे छानकर रखे 2 बून्द कान में डाले, बहरापन जड़ से खत्म होगा
गुड़, घी, सोंठ मिलाकर 1 चम्मच रोज खाएं दिन में 2 बार हल्का गर्म करके
*💛उच्च रक्तचाप*
अर्जुनछाल, गोरखमुंडी, दालचीनी, मुलेठी सबको बराबर मात्रा में काढ़ा बनाये, गुड़ डालकर पिये, दिन में 2 बार
*💛दमा*
सोंठ , दालचीनी, फुलाई फिटकरी, फुलाया सुहागा शहद में मिलाकर 2-2 चुटकी दिन में 4 बार दें
*💛शीतपित्त*
5 चम्मच नारियल तेल, 2 चुटकी हल्दी, आधा नीम्बू का रस मिलाकर लगाए
गुड़ और अदरक और घी मिक्स करके खाये
*💛संडास में झाग एव चिकनाई आये, गैस बने*
दूध में घी डालकर पिये
बिल्वादी चूर्ण खाने से 15 मिनट पहले 1-1 चम्मच
*💛गुहेरी*
ऊगली को घिसकर ,लगाए
तुलसी की पत्ती का रस लगाए
*💛मूत्र में खून आना एव जलन*
1/4 हल्दी, 1/4 आंवला पाउडर, 1/4 फिटकरी पानी मे उबालकर आधा रह जाये तब ठंडा करके पिये दिन में 4 बार बनाकर
*💛एक्जिमा*
हल्दी और एरण्ड का तेल मिलाकर लगाएं
*💛क्रेटिनाइन और यूरिया ज्यादा हो*
नीम पत्ते, पीपल पत्ते, तुलसी पत्ते, और एलोवेरा चटनी बनाकर खाएं
पुनर्नवा का काढ़ा पिये
*💛स्वप्नदोष की समस्या*
मुलेठी ,आंवला, धनिया मिश्री चारो को बराबर मिलाकर दिन में दो बार चबाकर खाएं
दूध में छुआरा उबालकर खाएं
*💛शीघ्रपतन*
दालचीनी और काले तिल का पाउडर शहद मिलाकर रात में खाएं
*💛पेनिस/लिंग*
रात्रि के समय में तिल के तेल को हल्का सा गुनगुना करके पेनिस पर मसाज करने से पेनिस के मसल में ग्रोथ होता है। पेनिस मोटा और तगड़ा होता है।
*💛सामान्य प्रसव के लिए*
गाय के दूध में शतावरी, घी, मुलेठी, थोड़ा हल्दी, मिश्री डालकर रोज रात में दुध पिये
*💛स्तन में गांठ*
पान के पत्ते में एरण्ड का तेल लगाकर गर्म करके गांठ में लगाये
चुना सेवन करे
*💛योनि*
फिटकरी के पानी से योनि में टाइटनस आता है सेक्स एंजॉय करने। महिलाओं को ऑर्गेज्म पहुंचाने में काफी आराम मिलता है।कम्फर्टेबल महिला इसका उपयोग कर सकती है कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है
*💛अचानक पैर या शरीर सुन्न हो जाये*
सरसो के तेल में लहसुन, अजवाइन , मैथी डालकर मालिश करे
दूध में सोंठ डालकर पिलाये
*💛अंडकोष में दर्द एव सूजन*
एरण्ड तेल गुनगुना करके लगाए
गर्म दूध से सोंठ सेवन करे
*💛श्वेत प्रदर*
पेठा और दूध मिलाकर रोज खाएं
*💛दांत दर्द के लिए*
लांग के पानी एक कुल्ला करें दिन में 4-5 बार
हल्दी ,काला नमक, सरसो का तेल मिलाकर मंजन कराये
*💛हाथ पैरों में जलन*
देशी घी लगाएं
लौकी पीसकर लगाएं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any douts let me know.