Dengue fever

 Symptoms 
Requires a medical diagnosis
Symptoms include high fever, headache, rash and muscle and joint pain. It may also cause nausea and vomiting. In severe cases there is serious bleeding and shock, which can be life threatening.


दो चार बहुत अच्छी बातें जो डेंगू रोग निवारण के परिपेक्ष्य में  पाया गया है

share करना चाहता हूँ


डेंगू का treatment और platelets count क्या ये दोनों अलग-अलग बात है ? या एक ही है ?

Allopathy के लिए ये बिल्कुल अलग-अलग विषय है

हमारे लिए भी अलग हो सकते है

लेकिन आयुर्वेद में ये अलग-अलग विषय बिल्कुल नहीं है


जेसा हम सभी जानते है

सामान्यतः रक्त धातु का मल "पित्त" है

ज्वर में "पित्त" ही मुख्य कारक है

षड् रस के aspect में देंखे तो पित्त अम्ल, लवण व कटु रस से बढता है और मधुर, तिक्त कषाय से balance होता है


हमें मल को नहीं बढने देना है

ज्यादा मल उत्पन्न होगा तो उत्तरोतर धातु और समकक्ष धातु दोनों में गिरावट आएगी

मतलब पित्त को नहीं बढने देना है

मतलब अम्ल लवण कटु रसो से परहेज रखना है


इसलिए यदि डेंगू में platelets count को बढ़ाना है तो मधुर तिक्त कषाय रस ही हमें प्रयोग करने है


अब चाहे फिर वो पपीता हो

करेला हो

मुलेठी हो

वासा हो

चाहे सभी पित्त शामक रस औषधियाँ हो...(कामदुधा, चंद्रकला,वो सब platelets count पहले दिन से ही बढ़ाएगी

मतलब युक्ति पूर्वक रसों को ध्यान में रखकर चिकित्सा करनी है


अब आप पूछेंगे ,

पहले दिन से ही क्यों बढाएगी.?

एक दिन में इसलिए बढाएगी क्यूंकि रस धातु के बाद दुसरे स्थान पर ही रक्त का स्थान होता है..इसलिए ज्यादा वक़्त नहीं लगेगा

किसी और धातु की बात होती तो शायद ज्यादा वक़्त लगता..


इसलिए हमें सिर्फ षड् रस और पित्तशामक concept ध्यान में रहे..platelets तुरंत बढ़ेंगे..क्योंकि हम आयुर्वेद के विद्वान पित्त, ज्वर , रक्त विकार को अपने concept से connected मानते है

इसलिए भादो महीने में कुटकी चिरायता के सेवन का विधान आयुर्वेद में बताया है

क्यूंकि आने वाले दोनों महीनो में पीलिया और डेंगू के रोगी ही सामने आने वाले है

और कमाल की बात है दोनों ही विकारो में रक्त टूट कर ही कम होता है...ओर ये सब इसलिए की वर्षा ऋतु में "पित्त" का संचय होता है....ये है कमाल का Ayurved connection ��


जय आयुर्वेद�

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाल झड़ने की समस्या और आयुर्वेदिक उपचार (Hair Fall in Ayurveda)

Ayurvedic knowledge

𝙰𝚢𝚞𝚛𝚟𝚎𝚍𝚒𝚌 𝙷𝚎𝚛𝚋𝚜 𝚝𝚑𝚊𝚝 𝙷𝚎𝚕𝚙 𝙼𝚊𝚗𝚊𝚐𝚎 𝙳𝚒𝚊𝚋𝚎𝚝𝚎𝚜/मधुमेह पर चर्चा